कोन पुलिस ने चोरी के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

(नसीम सिद्दीकी) कोन/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में चोरी करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में थाना कोन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत धारा 380 भादवि में वांछित अभियुक्त दीनानाथ उर्फ दिनेश पुत्र राजाराम हरिजन, निवासी कस्बा कोन, थाना कोन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 3200 रुपये बरामद किया गया । उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 साहिद यादव, चौकी प्रभारी रानीडीह, मुख्य आरक्षी त्रिभुवन प्रसाद, थाना कोन शामिल थे।

ये भी पढ़िए