कोतवाली पुलिस और पीएसी के जवानों ने किया जंगलों में कांबिंग

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली पुलिस टीम और पीएसी के जवानों के साथ आज क्षेत्र के मन बसा कटौली आदि गांव के जंगलों में पुलिस ने सघन कांबिंग अभियान चलाकर नक्सली गतिविधियों की टोह लिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह ने गांव के ग्रामीणों से उनके हाल-चाल और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल किया। उन्होंने गांव के ग्रामीणों को बताया कि अगर किसी प्रकार की गांव में कोई समस्या कोई गुंडे बदमाशी कोई घटना दुर्घटना आदि हो तो इसकी तत्काल जानकारी दें जिसे समस्याओं की समाधान समय पर किया जा सके।

ये भी पढ़िए