
(मदन मोहन)नौगढ़ चंदौली : वृक्षारोपण महाभियान 2023 के शुभ अवसर पर चन्दौली जिले के नौगढ़ रेंज के अर्रा पहाड़ी रोपावनी 2023 में प्रभारी मंत्री मा० अनिल राजभर, श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय उ0प्र0 सरकार द्वारा हरिशंकरी पौधों का रोपण विधि विधान वह पूजा पाठ करके शुभारम्भ किया गया। स्कूल की छात्राओं ने पर्यावरण को बचाने एवं पौधों को अधिक से अधिक लगाने हेतु गीत के माध्यम से लोगों से आवाहन किया। यह बच्चे चकिया से आकर इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किए वही नवगढ़ के बच्चों को मौका नहीं मिला कारण स्पष्ट नहीं है कि यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी है या यहां उस तरह की तैयारियां नहीं कराने वाले शिक्षा विभाग के लोग हैं बच्चों ने अपने गीत के माध्यम से पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुये सरकार की वर्ष 2023 की नीति पेड़ लगाओं पेड़ बचाओ तथा हर खेत में मेड़- हर मेड़ पर पेड़ का आवाहन किया तथा वृक्षारोपण को एक उत्सव के रूप में मनाये जाने का आवाहन किया।

वृक्षारोपण महाभियान का प्रारम्भ वैदिक मंत्रोचार के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। मा0 मंत्री ने वृहद वृक्षारोपण महाभियान में उपस्थित सभी लोगों का उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से स्वागत करते हुए कहा कि मा0 मोदी जी एवं मा0 योगी जी के संकल्प से उत्तर प्रदेश सरकार ने यह तय किया है कि 35 करोड़ वृक्षारोपण कर धरती मां का श्रृंगार करेंगे और मानवता को बचाएंगे। मा0 मंत्री अनिल राजभर ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग प्रकृति की गोद में रहते हैं,आप सभी से निवेदन है कि जो भी वृक्ष लगाए जा रहे हैं उनकी संरक्षा एवं सुरक्षा अवश्य करें।जनपद में अलग अलग स्थानों पर कुल 5260818 पौधरोपण किया गया।
