जाति आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए लेखपाल कर रहे हैं आवेदकों को परेशान

(प्रमोद कुमार)दुद्धी, सोनभद्र। तहसील क्षेत्र के लोगों को इस समय जाति आय व निवास प्रमाण पत्र के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा आवेदन को बगैर जांच किया घर बैठे बैठे निरस्त किए जाने का आरोप आवेदकों ने लगाया है।महुली निवासी ज़हीर, सिद्धार्थ कुमार आयशा परवीन, मानमति देवी, अमीशा कुमारी,सविता देवी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि हम लोगो ने जाति प्रमाण पत्र,आय व निवास प्रमाण पत्र के लिए आन लाइन आवेदन किया था परन्तु लेखपाल द्वारा किसी न किसी बहाने से निरस्त कर दिया जाता है।लेखपाल से पूछे जाने पर कहते है कि कोई कागज में कमी रहा होगा। आवेदकों ने कहा कि अगर कोई कागज़ की कमी है तो जांच कर लिया जाय परन्तु लेखपाल द्वारा कहा गया कि इतना समय नहीं है कि जांच करके रिपोर्ट लगाए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लेखपाल लोगों को फ़ोन कर मिलने के लिए बुलाते है, नहीं मिलने पर आवेदन को निरस्त कर दिया जाता है। लेखपाल मिलने के लिए किस लिए बुलाते हैं यह समझ से परे है।ऐसे कर्मचारियों के कारण लोगों का महत्व पूर्ण काम नहीं हो पा रहा है। छात्रों ने बताया कि काउंसिलिंग के लिए आवेदन करना था पर जाति प्रमाण पत्र के कारण आवेदन का समय समाप्त हो गया। कुछ छात्रवृत्ति का फार्म भरने से वंचित हो जा रहे हैं। लेखपाल के मनमानी रवैया से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस सम्बंध में तहसीलदार दुद्धी ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि कागज़ में कोई कमी है तो लेखपाल को आवेदन की जांच कर रिपोर्ट लगाना है।यदि बिना जांच किए निरस्त करते हैं‌ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़िए