अजीत कुमार (संवाददाता)

नुक्कड नाटक कर 37 ग्राम पंचायतों में नशामुक्ति व ग्राम सभा में सामूहिक निर्णय के लिये किया जाएगा जागरूक
म्योरपुर-सोनभद्र।ग्राम पंचायत को गांव की अपनी एक सरकार के रूप में परिणत करने के उद्देश्य से मिशन समृध्दि चेन्नई के सहयोग बनवासी सेवा आश्रम लगातार प्रयासरत है। बीते दिन शनिवार को 6 सदस्यीय प्रशिक्षित नुक्कड नाटक टीम को मिशन समृध्दि चेन्नई के स्टेट मैनेजर पंकज तिवारी, जेपी आन्दोलन के लिए समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता पुतुल दीदी, शुभा बहन, विमल भाई द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस टीम द्वारा सामाजिक बुराई नशा व ग्राम सभा में सामुहिक निर्णय पर नाटक का मंचन किया जाएगा। पहले दिन ग्राम पंचायत नेमना व रजमिलान में प्रस्तुति हुआ जिसमें सैकड़ो लोग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम संयोजक देवनाथ भाई ने बताया कि सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत 37 गांवों में नाटक प्रस्तुति किया जाएगा। टीम सदस्यों में आनन्द कुमार रासपहरी से, ताराचंद्र,व लवकुश पिपरहर से, विनोद कुमार मुर्ता से, सूरज कुमार सरडीहा से व कुमारी अंजू बघाड़ू से कलाकर शामिल है। इस अवसर पर टीम कलाकर व केवला दूबे, शिवसंपत भाई, फल्लू राम, शिवनारायण आदि शामिल रहे।