लायंस क्लब ऑफ गौरव ने रक्तदान शिविर आयोजित किया


कुल ३७ लोगों ने किया रक्तदान

(रँगेश सिंह)सोनभद्र : ओबरा परियोजना अस्पताल में लायंस क्लब ओबरा गौरव ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर आयोजित किया नगर के काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |
ओबरा नगर के आसपास सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी भाई-बहन जिनके पास ऐसी सुविधा नहीं है कि वह रक्त खरीद सके या बड़े शहरों में जाकर इलाज करा सके ऐसे वक्त में लायंस क्लब का ऐसा मानना है कि जरूरतमंद लोगों के लिए जो भी हो सके हर संभव प्रयास किया जाएगा
लायंस क्लब के सदस्यों के अलावा ओबरा के सम्मानित नागरिकों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और रक्तदान किया कुल 37 यूनिट रक्तदान स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक राबर्ट्सगंज को दिया गया।


ओबरा नगर के आसपास आदिवासी अंचल बाहुल्य क्षेत्र लगभग 47 किलोमीटर परिसीमन में है क्योंकि आवागमन का कोई बेहतर साधन नहीं है इसलिए यह लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज ही जा पाते हैं ज्यादातर रक्त की जरूरत राबर्ट्सगंज मुख्यालय पर ही पड़ती है। इस कार्यक्रम के संयोजक एमजेएफ लायन बृजेश तिवारी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने यह रक्तदान शिविर आयोजित किया क्लब का मानना है कि लगभग 100 यूनिट प्रतिवर्ष  जिला ब्लडबैंक  सोनभद्र एवं वाराणसी ब्लड बैंक को दिया जाना है | हम जरूरतमंद लोगों के काम आ सकें यही हमारे क्लब का लक्ष्य है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने भी रक्तदान किया। समाजसेवी जल पुरुष रमेश सिंह यादव ने भी रक्तदान किया। महिलाओं में श्रीमती रंजना जायसवाल , श्रीमती शिप्रा पांडे ने रक्तदान किया।ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार के साथ सम्मानित नागरिकों ने रक्तदान किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन कृष्णा केसरी , सचिव लायन अश्वनी मिश्रा , सह संयोजक लायन वीरेंद्र अग्रवाल , कोषाध्यक्ष लायन आदित्य जायसवाल , लायन विमल चौकसी , लायन जेसी विमल सिंह  लायन ओपी सिंह , लायन सुनीत खत्री  , लायन घनश्याम सिंह , लायन चंद्रशेखर , लायन प्रभात बर्मन , लायन लल्लन यादव लायन अनिल अग्रवाल , लायन प्रदीप जयसवाल , लायन कृष्णा जायसवाल , पत्रकार आलोक गुप्ता जी ने भी रक्तदान किया महादेव इंटरप्राइजेज से अरुण यादव , अखिलेश यादव , नीरज भाटिया , उपेंद्र जयसवाल ने भी रक्तदान किया।

ये भी पढ़िए