शराब तस्करी से जुड़े गैंग का पर्दाफाश,30 लाख रुपये के अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

सोनभद्र-यूपी के सोनभद्र में मादक पदार्थों/शराब की तस्करी करने वाले गैंग के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी रही पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गैंग के एक सदस्यों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक सोनभद्र में एसओजी,सर्विलांस और रावर्ट्सगंज थाना पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस की संयुक्त टीम को उसके भरोसेमंद मुखबिरो ने जानकारी दिया कि पंजाब प्रान्त से सोनभद्र के रास्ते छत्तीसगढ़ के बलरामपुर एवं मध्यप्रदेश के सीधी के लिए एक डीसीएम ट्रक संख्या एच,आर,69बी,0060 में लोड कर सूती कतरनों के बोरियों की छली की ओट में छिपाकर शराब की बड़ी खेप जा रही है इस डीसीएम को अगर जल्द पकड़ा जाए तो शराबकी एक बड़ी खेप बरामद होगी पुलिस टीम ने मुखबिर की बात को मानते हुए रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के मारकुंडी बीर लोरिक पत्थर के पास वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग से गुजर रही एक डीसीएम ट्रक एच,आर,69बी,0060 को टीम ने रोक लिया और ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया जब पुलिस की संयुक्त टीम ने डीसीएम ट्रक की तलाशी ली तो डीसीएम ट्रक के अंदर सूती कतरन की बोरी 300 पेटियों में 2700 लीटर अवैध अंग्रेजी भरकर रखा हुआ था।

अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर तस्करो को मीडिया से कराया रूबरू

अपर पुलिस अधीक्षक,त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने पुलिस लाईन में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए तस्करो को मीडिया से रूबरू कराया अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक डीसीएम ट्रक में छुपा कर 2700 लीटर अवैध शराब की खेप पंजाब से सोनभद्र के रास्ते सीधी मध्यप्रदेश जा रही थी जिसे पुलिस की संयुक्त टीम ने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के मारकुंडी बीर लोरिक पत्थर समीप से बरामद कर लिया है पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। सोनभद्र में लगातार पुलिस की टीम नशा तस्करों के खिलाफ भले ही कार्रवाई कर रही हो लेकिन अक्सर वाहन चालक और उसके साथी ही पुलिस की पकड़ में आते हैं जबकि तस्करी से जुड़े गैंग का सरगना पुलिस के हाथों नहीं लगे हैं हालांकि पुलिस उस वक्त मुकदमे में उनको वांछित बनाती है लेकिन किसी भी तस्करी से जुड़े मामले में अब तक गैंग का सरगना पुलिस के हाथों नहीं चढ़ा है।

ये भी पढ़िए