
सोनभद्र : मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा संकल्प सप्ताह सबकी आकांक्षाएं सबका विकास (आकांक्षी ब्लाक) कार्यक्रम का शुभारंभ भारत मण्डपम् नई दिल्ली से सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 10.00 बजे से किया गया, कार्यक्रम के सीधा प्रसारण को मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, मा0 विधायक घोरावल के प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र मौर्या, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान आदि अधिकारियों ने सजीव प्रसारण को देखा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण चतरा ब्लाक परिसर में भी दिखाया गया।