
बिना विकास अधूरा – शारदा प्रसाद पूर्व मंत्री
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । जनपद के रेणुकूट पद्मिनी होटल निकट विश्व हिंदू परिषद महासंघ हाल में पूर्व मंत्री शारदा प्रसाद का आगमन सायंकाल उल्लास पूर्ण माहौल में हुआ l पूर्व मंत्री का विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्रम देकर भारतीय परंपरा अनुसार स्वागत किया l मीडिया को दिए बयान में पूर्व मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुशल निर्देशन में भारत विकास की ओर अग्रसर है और जगत गुरु के रूप में पुनः स्थापित हो रहा है l रोजगार के मुद्दे पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में पूर्व मंत्री ने कहा कि औद्योगिक कल कारखानों में स्थानीय लोगों की भागीदारी बिना विकास अति पिछड़े क्षेत्र की अधूरी है l सर्वाधिक राजस्व देने वाला दुद्धी तहसील से जिला मुख्यालय की दूरी अधिक होने के कारण सरकार के विकास का सपना अधूरा है l ऐसी सूरत में सोन नदी के दक्षिण का हिस्सा को नए जिले के रूप में बनाया जाना आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के विकास के लिए अति आवश्यक है l तथा मैं इसका पुरजोर वकालत करता हूं और आशा करता हूं कि सरकार इस पर संजीदगी से ध्यान देगी, मैं भी सरकार के समक्ष प्रमुखता से बात रखूंगा l प्रदूषण के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर पर्यावरण प्रदूषण की गंभीर समस्या को लेकर किए जा रहे सरकार के सराहनीय प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में हेलीकॉप्टर द्वारा विलुप्त हो रहे वन औषधि बीजों की बोने का कार्य कराए जाने के निर्णय का आदिवासी समाज ने प्रशंसा किया है l संगठन की मजबूती के लिए बेबाक राय रखते हुए कहाँ की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को सशक्त किए बिना जनहित के कार्य को मूर्त रूप देना असंभव है l जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण रूप से जनप्रतिनिधि जमीन पर उतारे और जनता का विश्वास जीते l आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव में सरकार पुनः पूर्ण बहुमत से जीतेगी l इस मौके पर उमेश ओझा जिला प्रभारीविश्व हिंदू महासंघ, राजेश सिंह विहिप प्रांत सह मंत्री, गोपाल सिंह विहिप जिला अध्यक्ष, वीर बहादुर सिंह विहिप प्रखंड अध्यक्ष, रमाकांत पांडेय विहिप प्रखंड संयुक्त प्रमुख, मनोज पांडेय समाजसेवी, सूरज ओझा व्यापार मंडल अध्यक्ष रेणुकूट, मस्तराम मिश्रा,, मणिशंकर सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक मंडल दुद्धी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, रमन वर्मा, अवधेश मिश्रा,मणिशंकर सिन्हा सहित दर्जनों की संख्या में प्रबुद्ध जन मौके पर मौजूद रहे l