Lok Sabha Elections-2024: वोटर लिस्ट में संशोधन कराने का सुनहरा मौका, 27 अक्टूबर से शुरू होगा अभियान

सोनभद्र : जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर का संचालन विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के आलेख्य प्रकाशन की तिथि दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन की तिथि 05 नवम्बर2024 तक (DCCs shall start to function from the date of Draft publication to the date of final publication of electoral roll during the SSR) तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान की शुरूआत से मतदान की समाप्ति तक (DCCs will also function from the date of commencement of the polls till the comletion of polls) तक किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सोनभद्र में स्थापित कन्ट्रोल रूम में डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर में वोटर हेल्पलाईन से सम्बन्धित कार्याें को सम्पादित करने हेतु अधिकारियों नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सोनभद्र मो0 नम्बर-9454417640 व सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रमोद तिवारी,सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी सोनभद्र मो0 नम्बर-9369666163 को नामित किया गया है।

ये भी पढ़िए