ओबरा में हर्षोल्लास से मनाई भगवान श्री कृष्ण की छठी

(रँगेश सिंह)सोनभद्र : के ओबरा के मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण की छठी मनाई गई। पूजा अर्चना कर आरती उतारने के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। महिला मण्डल ने भगवान श्री कृष्ण के छठी पर भजन कीर्तन के साथ भव्य झांकी सजाई शाम 7 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण किए। वही नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था के आलावा पानी के टैंकर की व्यवस्था किया गया है।

ओबरा के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मन्दिर में आज भगवान श्री कृष्ण के छठी पर विशेष आयोजन किया गया था। महिला मण्डल द्वारा भगवान की भव्य झांकी के आलावा भजन कीर्तन के साथ सोहर भी गाया गया। इस मौके पर श्री राम मन्दिर के पुजारी पंडित राम मिलन शास्त्री द्वारा भगवान श्री कृष्ण का पूजा अर्चना किया गया। लड्डू गोपाल और मईया राधा रानी को पंचामृत स्नान कराकर शृंगार किया और भोग लगाकर आरती उतारी गई। इसके पश्चात कढ़ी-चावल के भंडारे का आयोजन किया गया और भक्तो को प्रसाद में पूड़ी, सब्जी, चटनी, बुनिया व फल का वितरण किया गया। शाम 7 बजे से शुरु हुआ भंडारा देर रात्रि तक चलता रहा। श्री कृष्ण बाल स्वरूप में दिव्य प्रेम व अखंड भक्ति प्रवाह होती है। प्रभु श्री कृष्ण काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार और विकारों का शमन कर जीवन को निर्मल भक्ति प्रदान कर कल्याण करते हैं। इस मौके पर राम मन्दिर समिति के अध्यक्ष ईश्वरी नारायन सिंह, महा सचिव नीलकांत तिवारी, निलेश मिश्रा, गिरिश नारायण सिंह, कृष्णानंद वर्मा, सुमित खत्री, आशीष तिवारी, समीर माली, राम देव मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए