ठेमा पुल के पास लूना ने साइकिल में मारी टक्कर, साइकिल सवार स्कूली छात्रा हुई घायल

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के ठेमा पुल के पास एक लूना ने एक साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे साइकिल पर सवार एक स्कूली छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार खुशबून 17 पुत्री मुहम्मद अयूब निवासी निमियाडीह आज शुक्रवार की दोपहर राजकीय बालिका इंटर कालेज से पढ़कर अपने घर जा रही थी कि ठेमा पुल के पास एक लूना ने छात्रा के साइकिल में टक्कर मार दी जिससे छात्रा घायल हो गई । घायल अवस्था में परिजनों ने आनन फानन में इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया। जहाँ इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़िए