हरनाकछार गांव में लूना अनियंत्रित होकर गिरी, पति पत्नी हुए घायल, पत्नी जिला अस्पताल रेफर

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार गांव में लाइन होटल के पास आज शनिवार को करीब 11 बजे सड़क पर गड्ढा होने के कारण एक लूना अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे लूना पर सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें भाजपा मंडल अध्यक्ष विंढमगंज राकेश केसरी उर्फ बुलु केसरी ने इलाज हेतु विंढमगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दुद्धी सीएचसी के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मुनिलाल विश्वकर्मा पुत्र बंशीधर विश्वकर्मा व बीनीता देवी पत्नी मुनिलाल विश्वकर्मा दोनों निवासी धरतिडोलवा लूना से इलाज कराने के लिए दुद्धी आ रहे थे कि हरनाकछार गांव में लाइन होटल के पास सड़क पर गड्ढा होने के कारण अचनाक लूना अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे लूना पर सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। वही रास्ते से गुजर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष विंढमगंज राकेश केसरी उर्फ बुलु केसरी ने घायल अवस्था मे सड़क पर पड़े दंपत्ति को इलाज हेतु निजी वाहन से विंढमगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दुद्धी सीएचसी रेफर कर दिया गया। वही दुद्धी सीएचसी में आवश्यक उपचार के बाद बिनीता देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़िए