एमए के की मौखिक परीक्षा की तिथि जारी

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। भाऊ राव देवरस पीजी कालेज दुद्धी में अध्ययनरत एमए द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को की मौखिक परीक्षा निम्नलिखित विवरण के अनुसार सम्पन्न होगी|प्राचार्य डॉ रामसेवक यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि एमए द्वितीय सेमेस्टर समाजशास्त्र की मौखिक परीक्षा 6 व 7 नवंबर,एमए चतुर्थ सेमेस्टर समाजशास्त्र की परीक्षा 7 नवंबर को ,एमए द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा 8 नंवबर को होगी| किसी भी प्रकार की विशेष जानकारी हेतु छात्र छात्राएं संबंधित प्राध्यापक से सम्पर्क कर सकते है|

ये भी पढ़िए