‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के प्रति किया जागरूक

(अशोक कुमार सिंह)सोनभद्र : जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा के अगुवाई में महिला कल्याण विभाग द्वारा आँगनबाड़ी केंद्र/मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल बिल्ली मारकुंडी ओबरा में जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर , निराश्रित महिला पेंशन, घरेलू हिंसा कि जानकारी दी गई, संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे द्वारा बाल सेवा योजना कोविड-19, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में तथा बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान ओ0आर0डब्लू0 श्री शेषमड़ी दुबे द्वारा बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और अपना नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा महिलाओं/बालिकाओं को सुरक्षा की दृष्टिगत हेल्पलाइन नंबर 181 महिला हेल्पलाइन ,1090 वूमेन पावर लाइन ,112 पुलिस आपात सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन ,एवं 108 एंबुलेंस सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम में प्रधानाचार्यया रिचा पटेल,आंगनवाड़ी मधु तिवारी, गायत्री पाण्डेय, संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

ये भी पढ़िए