शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होंगी मधुरिमा तिवारी

(तौसीफ अहमद)मीरजापुर : में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित रानीकर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्र प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी को 2022 की घोषित राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत की जाएगी । राज्य पुरस्कार के लिए कल देर रात सूची घोषित की गई ।जिले में शिक्षा के क्षेत्र में महत्व पूर्ण शिक्षण ,सामाजिक कार्य हेतु समर्पित एक खंडहर से विद्यालय को जिले का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने ।स्मार्ट क्लास आधुनिक शिक्षण हेतु वाईफाई युक्त प्रोजेक्टर एवम टीवी से सुसज्जित, औषधि वाटिका,बागवानी ,पार्क से परिपुर्ण , नामंकन में वृद्धि गुणवत्ता पूर्ण पठन पाठन से विद्यालय को शिखर पर पहुंचाने का कार्य किया। ऑनलाइन शिक्षण ,मुहल्ला पाठशाला , करोना काल में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक महत्व पूर्ण कार्य करने,नामांकन वृद्धि के लिए ।इनको कई बार अनेक पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इनके निरंतर प्रयास का परिणाम था की 2018 में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।इनकी घोषणा से शिक्षको में खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़िए