गरदरवा से स्कूली बच्चों कों लेकर आ रही मैजिक खाई में गिरी

घायलों का सीएचसी दुद्धी में उपचार जारी दो रेफर

वाहन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से संतुलन बिगड़ा

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं को शुक्रवार प्रातः लगभग 7:30 बजे लेकर मैजिक वाहन जैसे ही गरदरवा से दुद्धी की ओर आ रहीं थीं अचानक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से वाहन में आग लगने के कारण गाड़ी का सिस्टम फेल हों गया और ड्राइवर का गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया और वाहन खाई में पेड़ से टकराकर जा गिरी l जिसके कारण सरस्वती बाल विद्या मंदिर दुद्धी स्कूल के छात्र-छात्राएं घायल हों गये l स्थानीय लोगों की माने तो वाहन पेड़ से जाकर टकरा गया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था l घटना में घायल हादसे के शिकार सभी बच्चों को आनन – फानन में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा दूसरी वाहन से बच्चों कों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया l

जहाँ बच्चों का इलाज प्रधानाचार्य अनिल तिवारी की उपस्थिति में चल रहा हैं l वाहन में 32 बच्चे सवार बताए जा रहे हैं । घटना में गंभीर रूप से घायल दो बच्चे को सिर और कंधे में चोट के कारण रेफर किया गया जबकि अमीत पटेल, मनीषा श्रेयांश, सचिन, अंकुश,अंश विवेक, संतोष, नीतीश सूर्यांश संतोष, रितिक, रुद्र, नेहा, आयुष आदि का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में डॉक्टर शाह आलम अंसारी द्वारा किया जा रहा है l उधर घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष नागेश कुमार रघुवंशी, सिविल बार एसोसिएशन पूर्व सचिव मनोज मिश्रा एडवोकेट, भाजपा नेता सूरजदेव सेठ, डॉ कृष्ण कुमार चौरसिया, प्रबंधक राजकुमार अग्रहरि, आदि लोग मौके पर पहुंच कर घायलों का हाल जाना l

ये भी पढ़िए