
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा गांव में आज बुधवार को करीब साढ़े 11 बजे एक मैजिक वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो व एक अन्य व्यक्ति कुल तीन घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार त्रिभुवन 27 पुत्र विजय निवासी छतरपुर व उपेन्द्र 28 पुत्र रामदास निवासी छत्तीसगढ़ दोंनो एक ही बाइक से सरडीहा गांव जा रहे थे कि गांव में पहुँचते ही अचानक एक मैजिक वाहन से बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार दोनों घायल हो गए। वही दुर्घटना के दौरान टक्कर इतना तेज था कि टक्कर के बाद बाइक कुछ दूर एक व्यक्ति के पास जा गिरा जिससे सड़क से कुछ दूर पर बैठे राजेश यादव 45 पुत्र विशेषर यादव, निवासी सरडीहा भी दुर्घटना के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था मे इलाज हेतु तीनों को दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज चल रहा है।