
अनपरा : अनपरा कालोनी के प्रांगण में स्थित डी ०ए ० वी ०स्कूल में आज मलाला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने मलाला यूसुफजई के जीवन पर आधारित एक एकांकी का मंचन किया। उन्होंने मनोहारी एकांकी के माध्यम से मलाला के निर्भीक एवं संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला और यू ०एन ०ओ ०में दिए गए उनके व्यक्तव्य को प्रस्तुत कर यह संदेश दिया कि शिक्षा सभी नागरिकों का मौलिक अधिकार है। अतः हमें किसी के भय या किसी परंपरा के कारण शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। वरन गलत मान्यता या आतंक का विरोध करना चाहिए। डी ०ए ०वी ०स्कूल, अनपरा में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं अन्य गतिविधियों का

आयोजन किया जाता है और इनके माध्यम से छात्र/छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के लिए प्रेरित किया जाता है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ ०आशुतोष मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विश्व का सबसे शक्तिशाली हथियार है। इसके सहारे हम समाज और देश के हृदय पर शासन कर सकते हैं, आतंक पर विजय प्राप्त कर सकते हैं और वर्तमान साक्षी है कि हम शिक्षा के बल पर चांद एवं मंगल पर भी पहुंच चुके हैं। इसलिए हमें शिक्षा प्राप्ति को जीवन का उद्देश्य बना लेना चाहिए। प्रधानाचार्य ने मंच से एकांकी में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं के अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही साथ उन्होंने सामाजिक विज्ञान विभाग की शिक्षिकाओं श्रीमती जयकला, श्रीमती दीपा पाण्डेय एवं श्रीमती किरण लता को बधाई देते हुए सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।