जमीन संबंधी विभिन्न विवाद में प्राथमिकी दर्ज कर कई लोगो को न्यायालय भेजा गया

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद पर सुलह समझौता दोनों पक्षों में नहीं होने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी नागेश कुमार सिंह द्वारा जांच उप निरीक्षक द्वारा कराए जाने उपरांत ग्राम बीडर निवासी सत्यनारायण उम्र 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल, प्रताप सिंह उम्र 41 वर्ष पुत्र मुकुट धारी दोनों पक्ष को सीआरपीसी की धारा 151 107 116 में चालान कर न्यायालय भेजा गया l वहीं आवेदिता मनबसा दुद्धी सोनभद्र निवासी पूनम देवी उम्र लगभग 28 वर्ष पत्नी शिवकुमार मौर्य के प्रार्थना पत्र पर जांच उपरांत पूनम देवी, मनबसा निवासी गीता रानी उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी दीपक कुशवाहा, बनबसा निवासी रजवंती देवी उम्र लगभग 40 वर्ष पत्नी रामप्यारे व द्वितीय पक्ष के दुलर देवी उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी मोती सिंह, नीलम देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी विनोद सिंह, शांति देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी राधेश्याम निवासी समस्त मनबसा दुद्धी सोनभद्र दोनों पक्ष कें तीन तीन महिलाओं को सीआरपीसी की धारा 151 107 116 के तहत चालान कर न्यायालय भेजा गया l

ये भी पढ़िए