
सोनभद्र।।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अईता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण पूर्व एवं विशेष पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधियां एवं आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम की अवधि की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए विधान सभावार पोलिंग स्टेशन/पोलिंग सेन्टर की संख्या, विधान सभावार बी0एल0ओ0, सुपरवाइजर्स एवं पदाभिहित की संख्या, विधान सभावार मतदाताओं का विवरण, विधानसभावार सर्विस मतदाताओं की संख्या के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा मतदाता बूथ व अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसका जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मौके पर ही शंका समाधान किया गया, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 27 अक्टूबर, 2023 को बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देशित किया जाये कि मतदाता सूची के साथ अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 01.01.2024 के अधार पर जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य से सम्बद्ध समस्त अधिकारीयों को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 27 अक्टूबर,2023 से 09 दिसम्बर,2023 तक के मध्य स्थानान्तरित करने पर रोक लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण पूर्व एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधियां इस प्रकार रहेंगी जैसे- निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर,2023, दावें और आपत्तियों प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर,2023 से 09 दिसम्बर,2023 तक, विशेष अभियान दिवस 04 नवम्बर, 05 नवम्बर, 25 नवम्बर, 26 नवम्बर, 02 व 03 दिसम्बर, 2023 निर्धारित किया गया है, दावें एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर,2023 को, मतदाता सूची के मानको की जाॅच और अतिंम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना और डेटाबेस को अपडेट करना और पूरक सूचियों का मुद्रण 01 जनवरी,2024 को तथा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी,2024 को किया जाना निर्धारित किया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि जो व्यक्ति 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगें अथवा उससे अधिक आयु के हैं और उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, वे व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फार्म-6 में आवेदन कर सकते हैं। फार्म-6 में आवेदन करते समय मतदाता को अपना अद्यतन रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लगाना अनिवार्य है। आयोग के निर्देशानुसार 18 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं के सम्बन्ध में फार्म-6 के साथ आयु का साल्य अवश्य संलग्न किया जाये, निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किसी प्रविष्टि को विलोपित कराने के लिए फार्म-7 में आवेदन किया जा सकता है, विद्यमान निर्वाचक नामावली में मतदाता के निवास का स्थानान्तरण, प्रविष्टियों का सुधार, बिना सुधार के ई0पी0आई0सी0 प्रतिस्थापन एवं दिव्यांगजन चिन्हांकन करने सम्बन्धी प्रविष्टियों के सुधार के लिए फार्म-8 में आवेदन किया जा सकता है। यदि आवेदक अपनी फोटो बदलना चाहता है, तो हाल का एक अच्छी गुणवत्ता वाला पासपोर्ट आकार का अहस्थाक्षरित रंगीन फोटो, सफेद पृष्ठभूमि के साथ सके लिए बने बाक्स में चिपकाना होगा। राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथापुनरीक्षण के कार्य में सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 अभियान के दौरान बूथ लेबिल अधिकारियों की मदद करने के लिए सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेबिल एजेण्ट (बी0एल0ए0) की नियुक्ति अपना विशेष ध्यान देकर करना सुनिश्चित करें, उसकी एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध करायें। इस कार्य के सहयोग हेतु बूथ लेविल अधिकारियों की सूची उपलब्ध करायी जा रही है। 18 से 19 वर्ष के नये मतदाता एवं महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए अपेक्षित सहयोग प्रदान करने एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम का अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार बूथ लेबिल एजेण्ट द्वारा एक बार में 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा किये जा सकते हैं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, भाजपा से सुनील सिंह जिला मंत्री,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राजीव कुमार त्रिपाठी अध्यक्ष शहर का0 कमेटी सोनभद्र, स0पा0 से अशोक पटेल जिला सचिव, जिला कार्यालय प्रभारी अनिल,सी0पी0आई0 से नन्दलाल आर्य जिलामंत्री,ब0स0पा0 से अमन कुमार मौर्य जिला कार्यालय प्रभारी सहित अन्य पार्टी के जनप्रतिनिधिगण, प्रभागीय वनाधिकारी ओबरा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह सहित सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।