सोनभद्र : कैप्टन (नौ सेना) आशुतोष चैधरी (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की सैनिक बन्धु की बैठक अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 11 अक्टूबर,2023 को सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उनकी तत्सम्बन्धित समस्याएॅ जैसे भूमि विवाद/गन लाईसेंस नवीनीकरण समस्या इत्यादि को सुनने के बाद मामलों को निराकरण सम्बन्धित अधिकारियों को समय से निपटाने के लिए निर्देश दिया। बैठक के अन्त में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी/सदस्य सचिव कैप्टन (नौसेना) आशुतोष चैधरी (अ0प्रा0) ने पूर्व सैनिकों की भलाई के लिये चलायी जा रही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के लिए सूचित किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पुलिस श्री विनोद कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला लीड बैंक मैनेजर एवं गैर सरकारी सदस्य तथा पूर्व सैनिकों द्वारा भाग लिया गया।