
दुद्धी सोनभद्र । तहसील निरीक्षण के उपरान्त राजस्व परिषद के चैयरमेन संजीव मित्तल को सिविल बार के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष राम लोचन तिवारी के नेतृत्व में दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । वहीं दुद्धी बार संघ के अध्यक्ष रामपाल जौहरी ने दुद्धी तहसील के न्यायलय में व्याप्त भ्रष्टाचार,अनियमितता व मुकदमा की पत्रावलियों
के आदेश गायब करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा और अवगत कराया कि तहसील दुद्धी न्यायालय में कार्यरत पेशकार राकेश नवीन द्वारा नामांतरण की पत्रावलियों में दाखिल आपत्ति पत्रवली से हटाकर अनुचित लाभ लेते हुए नियत तिथि से पूर्व नामांतरण करा दिया जा रहा है।इसके आलावा उपजिलाधिकारी न्यायालय में कार्यरत पेशकार दुबे द्वारा पत्रावलियों से निर्णायक आदेश गायब कर दिया गया है अधिवक्ताओं ने मामले की जांच कर इनके स्थानांतरण की मांग की । तहसील दुद्धी में कार्यरत रजिस्टर कानूनगो कमलेश कुमार पर भी आरोप लगाया कि सीमांकन की पत्रावलियों में पैमाइस के नाम पर 15 या 20 हजार रुपए का डिमांड किया जाता है और पैसा न दिए जाने की दशा में कब्जा न होने तथा भूमि नापने योग्य न होने की गलत रिपोर्ट लगाने की धमकी दी जाती है ,इस वजह से रजिस्टर कानूनगो को यहां से हटाया जाना जनता हित मे होगा| अधिवक्ताओं ने अवगत कराया कि आर सी एम एच पोर्टल बंद होने के कारण वरासत वाद निर्णय होने के उपरांत भी उसका आदेश कंप्यूटर में अपलोड नही हो पा रहा है।उन्होंने इस पोर्टल को खोले जाने की मांग की।विभिन्न मांगो से अवगत हुए श्री मित्तल ने इसके निराकरण का आश्वासन अधिवक्ताओं को दिया।इस मौके पर अधिवक्ता प्रभु सिंह कुशवाहा ,नंदलाल , प्रेमचन्द्र यादव , रेनु अग्रहरी ,आनंद कुमार आदि मौजूद रहें|