खुले आम मांस बिक्री पर रोक लगाने के लिए अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

(रँगेश सिंह)ओबरा/ सोनभद्र – नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर खुले में मांस बिक्री पर रोक लगाने के लिए उप जिलाधिकारी/प्रभारी अधिशासी अधिकारी प्रभाकर सिंह को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ता उमेश चंद्र शुक्ला ने अवगत कराया कि पूर्व में उ०प्र० सरकार के द्वारा मांस खरीद बिक्री पर रोक लगाने के लिए सख्त आदेश जारी किए थे जिसपे नगर पंचायत ओबरा के द्वारा मुहिम चला कर खुले बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था।समय के साथ सारे नियमों की धजिया उड़ाई जा रहा है,जिसपर दिन मंगलवार को उमेश चंद्र शुक्ला एडवोकेट जिला कार्यकारिणी सदस्य विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ,अनिल मिश्रा ने अवगत कराते हुए तत्काल मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही,वही उप जिलाधिकारी/प्रभारी अधिशासी अधिकारी ने खुले में बिक्री और नियमो का उलंघन करके वालो के खिलाफ तत्काल कारवाही का आदेश जारी किया।इस दौरान एड. मनीष कुमार मिश्रा, एड.अनिल कुमार भारती, एड. वीरेंद्र कुमार पाण्डेय, एड. दिलीप कुमार, एड. सुशील कुमार पाण्डेय, व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए