
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कस्बे के कन्या जूनियर विद्यालय के पास एक हाइवा ने एक साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी,जिससे साइकिल पर सवार एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए |जिन्हें राहगीरों की मदद से दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है | जानकारी के अनुसार 51 वर्षीय जयशंकर प्रसाद पुत्र स्व रामचन्द्र साव निवासी जाबर अपने साइकिल से गुरुवार की शाम पौने चार बजे बाजार में कुछ काम से आये हुए थे कि अचानक जूनियर कन्या विद्यालय के पास एक हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे साइकिल पर सवार जयशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए| देखते ही देखते घटना स्थल पर भीड़ लग गई और जाम की स्थिति उत्पन्न गयी,सूचना पर मौके पर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने हाइवा को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है |