
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी पर शुक्रवार की शाम 5 बजे दिल्ली से झारखंड जा रहे लूना में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे लूना सवार घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार सुजान शेख निवासी गांव जतरुबंजारी थाना मझिआंव जिला गढ़वा अपने लूना से दिल्ली से अपने घर जा रहे थे कि रजखड़ घाटी पर एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे लूना सवार घायल हो गया। घायल अवस्था में डायल 112 पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी लाया गया जहाँ चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम के द्वारा इलाज चल रहा है|