
प्रयागराज : अपना दल एस विधि मंच प्रयागराज इकाई के तत्वाधान में राष्ट्र शिल्पी भारतरत्न लौह पुरुष बैरिस्टर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 148वी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिक्षेत्र स्थित निजी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में उपस्थित सम्मानित अधिवक्ता बंधुओं/ अपना दल एस विधि मंच के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए वक्ताओं ने उनके अनुकरणीय जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला।शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार गैर राजनैतिक सामाजिक व्यक्ति को श्रद्धेय सरदार पटेल जी का चित्र दे कर सम्मान करने के क्रम में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता इंद्रसेन पटेल जी को सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और साथ ही उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन बड़े भैया प्रदीप तिवारी जी के नेतृत्व में हुआ तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता प्रीतम सिंह पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष विधि मंच,सावंत सिंह पटेल राष्ट्रीय सचिव युवा मंच,रमेश पटेल प्रदेश सचिव विधि मंच,राम सिंह पटेल जिला अध्यक्ष विधि मंच प्रयागराज,जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह पटेल,वीरेंद्र सिंह चौधरी,विनय पटेल,राहुल मौर्य,राजकुमार मिश्रा,आशुतोष सिंह,देवेंद्र प्रताप सिंह, आर बी सिंह पटेल,राजेश पटेल, एस एन पाण्डेय, के के यादव,आदित्य दुबे,रितिका मौर्या,प्रमोद त्रिपाठी,अमरेंद्रु सिंह,विनोद सिंह पटेल,दीपक जायसवाल,इंद्रजीत सिंह पटेल,प्रशांक मिश्रा,अश्वनी मिश्रा,राकेश गुप्ता,उदयभान प्रजापति,अभिषेक सिंह पटेल,सुनील कुमार पटेल,उलझन सिंह बिंद,रामरंग पटेल,शेखर सिंह,अरविंद कुशवाहा, अंबुज पांडे,अखिलेश सरोज,बृजभान सिंह पटेल,नित्यानंद मिश्रा समेत सैकड़ों अधिवक्ता बंधु उपस्थित रहे।कार्यक्रम में आगामी 4 नवंबर को अयोध्या में आयोजित अपना दल एस के स्थापना दिवस समारोह में ज्यादा संख्या में अधिवक्ता बंधुओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु भी विचार विमर्श किया गया।