
सोनभद्र। राज्य मंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री, चन्दौली संजीव कुमार गोड़ का 14 सितम्बर, 2023 को जनपद भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है।मंत्री जी 14 सितम्बर, 2023 को पूर्वान्ह 11.00 बजे वी0आई0पी0 गेस्ट हाउस ओबरा में आयेंगें, अपरान्ह 01.00 बजे विकास खण्ड म्योरपुर में आगमन होगा, इसके बाद मंत्री जी ग्राम पंचायत पाटी में जन चौपाल करेंगें, जिसमें उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीण जनों से जानकारी प्राप्त करेंगें और ग्रामीण जनों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत करायेंगें।इसके आगे का कार्यक्रम मंत्री जी के निर्देशानुसार जारी किया जायेगा।