विद्युतीकरण की समस्या से राज्यमंत्री को कराया अवगत

अनपरा : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सोनभद्र के जिलाध्यक्ष सरजू बैसवार ने जनसमस्याओं के निराकरण के सम्बंध में ओबरा के विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव सिंह गौड़ के साथ क्षेत्र के समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।इस क्रम में अनपरा नगर पंचायत के कुबरी टोला में विद्युतीकरण ,बिछड़ी से औड़ी पहाड़ी वाले बजंरग बली के मंदिर तक संपर्क मार्ग निर्माण के अलावा कुलडोमरी के बेनादह, मोहलाइनसोत में विद्युतीकरण ,बररोहिया टोला में भी उपरोक्त अनुसार के साथ ही बड़हरा ,औराडाँड़ एवं खोढिया में आंशिक विद्युतीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इसके तुरंत पश्चात मंत्री जी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

ये भी पढ़िए