वृक्षारोपण जन अभियान के तहत राज्य मंत्री ने किया पौधरोपण

अजीत कुमार (संवाददाता)

प्रदेश में जुलाई माह में 35 करोड़ पौधे लगाने का है लक्ष्य

म्योरपुर-सोनभद्र।शनिवार को वृक्षारोपण जन अभियान 2023 तथा पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ योजना के तहत समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड़ ने शनिवार को परनी गांव से सटे वन भूमि पर पौधरोपण किया।उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण किया जा रहा है इसी महाअभियान के तहत पौधरोपण किया गया है।उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे ही पर्यावरण को संतुलित करते है और हमे शुद्ध हवा प्रदान करते है।पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।पेड़ पौधे के बिना मानव जीवन संभव नही है इसलिए हर व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाकर उसकी देखभाल करनी। राज्य मंत्री ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों एव वच्चो को पेड़ लगाने एवं उसकी सुरक्षा करने हेतु शपथ भी दिलाया।इस दौरान डीएफओ रेनुकूट स्वत्रन्त्र कुमार श्रीवास्तव,एसडीएम दुद्दी सुरेश राय,एसडीओ उषा देवी,ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़,नागेंद्र राय रेंजर,रूप सिंह रेंजर,शहजादा इस्लामुद्दीन,थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत,डॉ संजीव विन्द,वन दरोगा शिवकुमार यादव,छोटेलाल ,सुजीत सिंह,सुधीर कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए