नाबालिग किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

17 वर्षीय नाबालिग ने की आत्महत्या

अनपरा : रेनुसागर चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। क्षेत्र के रेहटा नगर निवासी प्रगति केशरी पुत्री नरेश केशरी उम्र करीब 17 वर्ष निवासी रेहटा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर अनपरा थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल और चौकी प्रभारी अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को दुद्धी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वही रेनुसागर चौकी प्रभारी का इस मामले में कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत के कारणो का पता चल पाएगा।

ये भी पढ़िए