
सोनभद्र : के चोपन थाना क्षेत्र के अम्मा टोला से तीन वर्ष पुर्व गायब नाबालिक युवक को पुलिस ने अथक प्रयास से बरामद कर लिया। युवक के बरामद होने के बाद परीजनो में खुशी की लहर दौड़ गई। खुशी से गायब युवक के परिजन मिठाई बांटकर नाचने गाते हुए पुलिस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
बता दें कि चोपन थाना पुलिस के अथक प्रयास व कुशल नेतृत्व की वजह से तीन वर्ष पुर्व अपने घर से गांव के ही साथियों के साथ मजदूरी करने निकला नाबालिक बालक सुरज पुत्र रामजीत निवासी अम्मा टोला बागपत के सरूरपुर में बरामद किया गया। सुरज को उनके परीजनो के सुपुर्द किया गया। तीन वर्ष बाद पुत्र को पाकर पिता के चेहरे पर खिली मुस्कान पिता ने पुलिस को धन्यवाद किया।
सूरज के पिता रामजीत ने बताया की घर से निकलने के बाद मेरा बेटा घर का पता ही भूल जाने के कारण वह किसी को पता ना बता सका। जिसके बाद मैने पुत्र को लेकर चोपन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस के अथक प्रयास से जनपद बागपत के मेरठ व इलाहाबाद द्वारा टीम गठित कर मुजफ्फरनगर में खोजबीन के दौरान ग्राम सेनपुर थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरपुर से सूरज को बरामद किया गया।
वही गुमसुदा हुए सूरज ने बताया की साथियों के साथ तीन वर्ष पुर्व घर से मजदूरी करने निकले लेकिन भटक कर मेरठ की तरफ पहुंच गए और अपने घर का पता भी भूल गए जिसके बाद सोनभद्र पुलिस के मदद से आज घर वापस आ गए।
एएसपी कालू सिंह ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व अपने गाँव के कुछ लड़को के साथ मेहनत मजदूरी करने के उद्देश्य से सरजू पुत्र रामजीत निवासी अम्मा टोला से बागपत के सुरूरपुर कला गाँव गया था, जहाँ से घर की याद आने के कारण एक दिन अचानक वहां से बिना बताये घर के लिए निकल गया, परन्तु कम शिक्षित होने के कारण घर का पता न बता पाने की वजह से घर नही आ पाया । जिससे परेशान होकर सरजू के परिजनो द्वारा थाना चोपन गुमशुदगी की सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा की तलाश में पुलिस द्वारा तलाश गश्ती दूरदर्शन में प्रसारण व मल्टी मिडिया के माध्यम से तलाश का काफी प्रयास किया गया ।
गुमशुदा बालक के तलाश मे दिनांक 18.12.2022 को पहली बार थाना चोपन पर गठित पुलिस टीम जनपद बागपत, मेरठ, व इलाहाबाद तथा दिनांक 12.07.2023 को दुसरी बार जनपद बागपत, मेरठ व इलाहाबाद व आस-पास के जिलो मे तलाश करने गयी परन्तु सफलता नही मिली । इसी क्रम में पुनः दिनांक 19.07.2023 को पुलिस टीम जनपद मुजफ्फर नगर को रवाना हुयी व अथक परिश्रम, काफी खोजबीन के बाद ग्राम सैनपुर, थाना बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फर नगर से गुमशुदा सरजू उपरोक्त को बरामद किया गया, वहां से गुमशुदा व उसके परिजन से बात कराने पर गुमशुदा सरजू की पुष्टी होने पर पुलिस टीम गुमशुदा सरजू को अपने साथ लेकर थाना चोपन, जनपद सोनभद्र आकर उसके परिजनो को बुलाकर पहचान कराते हुए सरजु उपरोक्त को उसके परिजन को नियमानुसार सुपुर्द किया गया । दोनो पिता पुत्र एक दुसरे को देखकर मौके पर ही गले लग कर रोने लगें ।