
गुड टच, बैड टच, बाल विवाह, साइबर क्राइम आदि को लेकर पुलिस नें जागरूक किया
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली अन्तर्गत शासन के निर्देश पर गुरुवार को मिशन शक्ति/शक्ति दीदी अभियान के तहत अनुभव इंटरमीडिएट कालेज कादल दुद्धी में प्रधानाचार्य राम सुरेश कुशवाहा की उपस्थिति में विद्यार्थियों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बाल विवाह, गुड टच बैड टच, साइबर क्राइम तथा सरकारी योजनाओ से संबंधित जानकारी दी गई व हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1098, 1076, 102, 108, 112,1930 के बारे में बताया गया। विद्यालय के छात्राओं के लिए विभिन्न तरह के खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे उन्हे रनिंग, चेयर गेम, कबड्डी आदि प्रतियोगिता कराया गया । इसके बाद विजेता टीम के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । महिला पुलिस ने एंटीरोमियो चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया । कई लोगों से महिला थानाध्यक्ष ने पूछताछ किया। इस मौके पर
कोतवाली प्रभारी नागेश सिंह, महिला थानाध्यक्ष दुद्धी सविता सरोज, महिला आरक्षी प्रिया यादव, महिला आरक्षी संयोगिता गौड़ विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहें l