विधायक ने किया विद्यालयों का निरीक्षण अनियमितता पर लगाई, फटकार

(अजीत कुमार)

उपस्थिति के सापेक्ष कन्वर्जन कास्ट अधिक निकलने पर जताई नाराजगी

म्योरपुर-सोनभद्र।दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने शुक्रवार को रासपहरी ग्राम पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई।इस दौरान उन्होंने अनियमितता को लेकर जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए बीईओ को जिम्मेदारों पर कार्यवाही की बात कही है।दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने खंड शिक्षाधिकारी विश्वजीत के साथ अनियमिताओं के बाबत सूचना पाकर निरीक्षण किया।उन्होंने सबसे पहले ऊंचीकृत प्राथमिक विद्यालय डकबदला का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में उन्होंने सितंबर माह की उपस्थिति रजिस्टर में कुल 1 से 8 तक की कक्षा में 2873 छात्र-छात्रा उपस्थित हुए, जबकि मध्यान्ह भोजन कन्वर्जन कास्ट में 3174 छात्र-छात्रा की उपस्थिति अंकित पाई गई।जिसका अंतर 301 छात्र का मिला।इसी तरह अक्टूबर माह में भी 2364 छात्र उपस्थित रहे, जबकि मध्यान भोजन कन्वर्जन कास्ट में 2516 छात्र अंकित पाए गए।जिसका अंतर 152 छात्रों का मिला।ऐसे में बगैर जिम्मेदार व्यक्ति के पूर्व प्रधान के नाम से मध्यान भोजन कन्वर्जन कास्ट का भुगतान कई बार किया गया है।इसी तरह प्राथमिक विद्यालय रासपहरी का भी निरीक्षण विधायक और खंड शिक्षाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।जिसमें सितंबर माह में विद्यालय में 1 से 5 तक कुल 3246 छात्र रहे जबकि कन्वर्जन कास्ट के नाम पर 3243 छात्र रहे जिसमें मानक के विपरीत तीन छात्र संख्या का अंतर पाया गया।अक्टूबर माह में भी इसी तरह 60 छात्रों का कन्वर्जन कास्ट का पैसा अधिक निकल गया।कन्वर्जन कास्ट के भुगतान के लिए लगातार गैर पंजीकृत व्यक्ति के नाम से चेक काटा गया।यही नही कई बार भुगतान किया गया है।जांच के दौरान प्रधानाध्यापकों और अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।इस पर विधायक ने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए बीईओ को दोषियों पर कार्यवाही की बात कही।निरीक्षण के दौरान शशिरंजन सिंह, मुजीब खान, निकिता शर्मा, ममता सिंह समेत तमाम अध्यापक अध्यापिका व अभिभावक मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए