अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र।स्थानीय विकास खंड की मधुबन ग्राम पंचायत में रविवार को दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने मार्ग निर्माण का शिलान्यास किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछड़े इलाकों का विकास कराना उनकी प्राथमिकता में है।वंचित और जरूरत के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के गांवों का विकास उनके द्वारा समान रूप से कराया जाएगा।कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार द्वारा लगातार आम आदमी के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान बर्फीलाल, ज्ञानदास, रामसेवक, रमेश, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अवर अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
