परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन, आई पैड, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, डेटा कार्ड, कैलकुलेटर ब्लूटूथ डिवाइस, एयरफोन किसी भी तरह की हाथ की घड़ी ले जाना वर्जित

सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक सामान्य चयन प्रतियोगात्मक परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने बैठक कर सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर नकल विहीन व शुचितापूर्ण ढंग से करायें परीक्षा सम्पन्न

परीक्षार्थियो को प्रवेश पत्र के अलावा एक अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य

(तौसीफ अहमद)मीरजापुर : आगामी 26 एवं 27 जून 2023 को दो पालियों में आयोजित होने वाली सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक सामान्य चयन प्रतियोगात्मक परीक्षा-2018 को नकल विहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी केन्द्र व्यवस्थापको/प्राचार्यो के साथ बैठक आहूत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 18 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। सभी परीक्षा केन्द्रो पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी हैं। उन्होने बताया कि परीक्षा दो पालियों सम्पन्न करायी जायेगी, प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सांय 05 बजे तक होगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने स्टैटिक मजिस्ट्रेटो को निर्देशित करते हुये कहा कि आवंटित परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति का जानकारी परीक्षा दिवस से कम से कम एक दिन पूर्व अवश्यक कर ले और परीक्षा दिवस परीक्षा प्रारम्भ होेन से पूर्व कम से कम तीन घंटा पहले पहुंच जाएंगे। उन्होने कहा कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र पर स्थानीय प्रशासन व आयोग के प्रतिनिधि के रूप में सम्पूर्ण अवधि उपस्थित रहकर केन्द्र अधीक्षक व परीक्षा संचालन व परीक्षा सुरक्षा सम्बन्धी कार्यदायी संस्था के सहयोग से विर्विघ्न परीक्षा सम्पन्न करायेंगे। उन्होने कहा कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर यह सुनिश्चित करायेंगे कि परीक्षा सुरक्षा सम्बन्धी कार्यदायी संस्था द्वारा अभ्यार्थियों की फ्रिस्किंग कर अभ्यर्थियों को केन्द्र के अन्दर भेजा जाय। स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार कन्ट्रोल रूम एवं परीक्षा कक्षों में सी0सी0टी0वी0 लगाये जाने का निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर पुरूष एवं महिला शौचालय पेयजल, कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे एवं उक्त व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुये परीक्षा को निर्विघ्न सम्पन्न करायेंगे। कक्ष अन्तरीक्षक, केन्द्र अधीक्षक तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा सामग्री की पैकिंग व उनके सीलिंग में आयोग द्वारा निर्धारित मानक प्रचालन प्रक्रिया का अक्षरश अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि को अत्यन्त गम्भीरता से लिया जायेगा तथा लापरवाही हेतु उत्तरदायी कार्मिक के विरुद्ध दण्डात्मक अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व स्टैटिक मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केन्द्र से सम्बन्धित समस्त परीक्षा सामग्री निर्धारित समय-सारणी के अनुसार परीक्षा केन्द्र पर प्राप्त हो जाये। किसी प्रकार का विलम्ब होने अथवा गोपनीय परीक्षा सामग्री सीलबन्द अवस्था में प्राप्त न होने की स्थिति में उनके द्वारा तत्काल अपर जिलाधिकारी नोडल अधिकारी, परीक्षा व आयोग को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा तथा समस्या के समाधान हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर न केवल आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण शुचिता के साथ सुचारू एवं निर्विघ्न ढंग से परीक्षा सम्पादित की जाये अपितु परीक्षा केन्द्र पर शान्ति व्यवस्था आदि की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों द्वारा प्रवेश पत्र की जांच की जाएगी तथा प्रवेश पत्र एवं अभ्यर्थी के पहचान संबंधी अभिलेख आधार कार्ड व अन्य पर अभ्यर्थी की फोटो से उसका मिलान किया जाएगा यदि किसी अभ्यर्थी की पहचान को लेकर कोई संदेह होता है तो उस स्थिति में प्रकरण को हेल्प डेस्क पर तैनात प्रभारी तथा केंद्र अधीक्षक को सूचित किया जाएगा। परीक्षा के दिन प्रवेश के समय उपस्थित अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी तथा महिला अभ्यर्थियों की तलाशी हेतु महिला कार्मिक लगाए जाएंगे। सुरक्षा कर्मियों द्वारा अभ्यर्थियों की गहन तलाशी लेकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर कोई प्रतिबंध वस्तु मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, कैलकुलेटर, घड़ी आदि लेकर प्रवेश न कर पाए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर केवल वही सामान ले जा सकेंगे जो कि उनके प्रवेश पत्र के अनुसार अनुमन्य है, अभ्यर्थियों को सैनिटाइजर की छोटी शीशी ले जाने की अनुमति होगी। अभ्यर्थी को किसी भी तरह का मोबाइल फोन, आईपैड, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, डेटा कार्ड, कैलकुलेटर ब्लूटूथ डिवाइस, एयरफोन किसी भी तरह की हाथ की घड़ी, एटीएम कार्ड, कोई विद्युत सामग्री या तार, कोई भी सामग्री जो धातु से बनी हो, कान में लगी किसी भी तरह की मशीन, कागज पर बनी सारणियां, ग्राफ शीट, मानचित्र, स्लाइड रूल्स को लेकर परीक्षा केंद्र के भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी का प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने से 02 घंटे पहले शुरू होगा प्रवेश द्वार पर अभ्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र का मुख्य प्रवेश द्वार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व बंद कर दिया जाएगा एवं किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश द्वार बंद होने के पश्चात अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह व सभी परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक एवं प्राचार्य उपस्थित रहें।

ये भी पढ़िए