दुद्धी एसडीएम के पेशकार को तबादले की मांग को लेकर लामबंद अधिवक्ता जल्द कर सकते है कार्य बहिष्कार

अधिवक्ताओं का आरोप लंबे समय से तैनात पेशकार का हो तबादला

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । दुद्धी के राजस्व न्यायालयों में व्याप्त अनियमितता एवं भ्रष्टाचार एवं पत्रावली से आदेश गायब हो जाने से आक्रोशित अधिवक्ता जल्द ही राजस्व न्यायलयों का कार्यबहिष्कार कर सकते है क्योंकि उनके धैर्य का बांध टूट रहा है , उक्त आशय की जानकारी देते हुए दुद्धी बार के सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि अगर जल्द से जल्द एसडीएम न्यायालय में तैनात पेशकार को नही हटाया गया तो दोनों बार के अधिवक्ता राजस्व न्यायलयों का कार्य बहिष्कार करेंगे|
उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को दुद्धी के दोनों बार के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पर एडीएम सहदेव मिश्रा से मिला था जहाँ जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया था दुद्धी स्थित राजस्व न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता है यहां उपजिलाधिकारी के न्यायालय से आदेश भी गायब कर लिया गया है |
एडीएम को अवगत कराया गया था कि पूर्व उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह द्वारा पत्रावली में जो आदेश किया गया था, वो गायब कर दिया गया है , जिसकी जॉच वर्तमान उपजिलाधिकारी द्वारा भी कर लिया गया है |दोनों बार एसोशिएशन के लोग पेशकार की तबादले की मांग कर रहे है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही| मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपने के बाद भी 4 दिन बीतने को है और पेशकार अपनी पद पर बने हुए है,बार एसोशिएशन के पास अब राजस्व न्यायालयों की कार्यबहिष्कार के अलावा कोई विकल्प नही रह गया है|उन्होंने जिलाधिकारी ध्यान आकृष्ट कर मांग उठाई कि लंबे समय से तैनात उपजिलाधिकारी दुद्धी के पेशकार को तत्काल हटाया जाय |कहा कि अगर मांग पर फौरी अमल नही हुआ तो दुद्धी दोनों बार के अधिवक्ता राजस्व न्यायलयों का बहिष्कार करेंगे|
इस मौके पर दुद्धी बार एसोसिएशन दुद्धी सोनभद्र के अध्यक्ष रामपाल जौहरी अधिवक्ता, चेयरमैन विजय कुमार अग्रहरि अधिवक्ता, पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता तथा सचिव दिनेश कुमार अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल में मौजूद थे|

ये भी पढ़िए