दुद्धी ब्लॉक परिसर में पीआरडी जवानों की मासिक रिफ्रेशर परेड सम्पन्न

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को पीआरडी जवानों की मासिक रिफ्रेसर परेड का आयोजन किया गया। परेड के माध्यम से अधिकारियों ने जवानों की फिटनेस का परीक्षण किया। जवानों को नियमित योग करने के साथ दायित्वों के निर्वहन का कर्तव्य बोध भी कराया। कहा कि खुद को फिट रखकर ही बेहतर काम किया जा सकता है।दुद्धी ब्लॉक में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग सोनभद्र द्वारा
बीओ धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में पीआरडी जवानों की मासिक रिफ्रेसर परेड कराया गया।इस दौरान पीआरडी विभाग के ब्लॉक कमांडर नद किशोर सिंह के साथ पीआरडी जवान सुशील कुमार, संजय कुमार , मुन्ना लाल, शम्भूनाथ, पांचू राम सहित अन्य पीआरडी जवान मौके पर मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए