
सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सौंपा ज्ञापन कार्रवाई कि, की मांग।
(तौसीफ अहमद)मिर्जापुर : के नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों के द्वारा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता को ज्ञापन दिया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि आज सुबह सफाई कर्मचारी मनीष पुत्र भरत वार्ड नंबर 9 शिवाला महन्थ में जब अपना कार्य करने पहुंचा तो नवनिर्वाचित सभासद रतन बिंद के द्वारा सफाई कर्मचारी से अपने घर के पास पेड़ पौधा काटने के लिए बोला जिस पर सफाई कर्मचारी मनीष के द्वारा बोला गया कि अभी उसके

हल्के का काम बाकी है जिसको करने के बाद वह पेड़ पौधा काट देगा जिस पर सभासद के द्वारा सफाई कर्मचारी मनीष को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और हेला कह कर अपमानित करने लगे जिस पर मेरे द्वारा अपने सफाई नायक अजीत उर्फ रिंकू को बताया गया तो जब सफाई नायक में सभासद से इस विषय में बात करनी चाहिए जो सभासद के द्वारा सफाई नायक को भी जूता से मारने की बात कही वह गाली गलौज देने लगे जिस पर नाराज कर्मचारियों ने आज एकजुट होकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है और इसी संबंध जनपद की जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी लिखित ज्ञापन दिया गया है। वही ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेश सफाई संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार सुदर्शन, वह शिवाला महन्थ के सफाई नायक अजीत, एवं अन्य कर्मचारी शिवाला महन्थ वार्ड नंबर 9 के सफाई कर्मचारी मनीष कुमार, रवि, अमित, नितिन, विजय, श्याम बाबू, निर्मला, रीना, रीता, गीता, मालती, एवं अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।