
सिंगरौली। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में कई जगह SST व FST से समन्वय बनाकर परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग की जा रही है। चेकिंग में लगातार कैश और सामान जब्त की जा रही है। परिवहन उड़न दस्ता प्रभारी अनिमेष जैन आगामी विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 दौरान मतदाताओं को लुभाने हेतु वितरण किये जाने वाले अवैध वस्तु /नगदी रकमों के परिवहन को रोकने हेतु चेकिंग अभियान चलाया रहा है।

मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर सिंगरौली जिले के अंतर्गत SST व FST से समन्वय बनाकर RTO उड़न दस्ता प्रभारी अनिमेष जैन द्वारा लगातार सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है जिससे अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और अचार संहिता का पालन करवाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे आज समय 1.30 PM लगभग SST पॉइंट खनाना मे FST औऱ RTO उड़न दस्ता प्रभारी अनिमेष जैन, प्रधान आरक्षक अखिलेश सिंह, आरक्षक दिनेश शुक्ला, आरक्षक दिनेश सिंह एवं टीम द्वारा सघन चेकिंग की गयी और वाहन क्रमांक UP 64 A W 2432 सफेद कलर वेन्यू ड्राइवर दीपक गुप्ता पिता राजेंद्र गुप्ता अनपरा से मोरवा जाते समय वाहन चेकिंग दौरान नगद राशि तीन लाख रु बरामद किया गया कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर वैधनिक कार्यवाही करते हुऐ एस एस टी खनाना ने कि उचित कार्यवाही कर पंचनामा बना दिया है प्रशासन द्वारा दो महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है | दो अलग-अलग जगह से पांच लाख रुपए कैश अवैध नगदी जब्त कि गई है |