शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया मोहर्रम

अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। शनिवार को स्थानीय कस्बा के अलावा काचन,किरवानी आदि गांवों में हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया।हर तरफ नोहाखानी और मातम की सदाएं बुलंद हो रही थीं।जगह जगह लोगों ने शर्बत चाय और खाने पीने की चीजों के लंगर लगाए थे।ताजियेदारों के द्वारा मस्जिद से ताजिये का जुलूस निकाला गया जो कस्बे का भ्रमण करते हुए हवाई पट्टी तिराहे पर पहुंचा।

मुस्लिम बंधु या हुसैन या हुसैन की सदाएं बुलंद करते रहे।कस्बे के मुस्लिम नवयुवकों ने परंपरागत हथियारों से युद्ध कला का प्रदर्शन किया। शाम तक सभी ताज़िए अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए कर्बला पर जाकर दफन हुई। म्योरपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस के साथ मय फोर्स हर पल मुस्तैद रहे। वहीं म्योरपुर में शनिवार के दिन साप्ताहिक बाजार होने के कारण ताज़िए का जुलूस देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रही।

इस मौके पर इरफान अहमद खान,सदर मोहम्मद अयूब,मोहम्मद सलीम खान,मोहम्मद नसीम,मोहम्मद रफी,सफीक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल,पूर्व प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल, सलमान अली,मो० इम्तियाज आलम,मो० वकील अहमद,मोहम्मद हकीक,मो० इरशाद खान,मो० इमरान खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए