नगर पालिका बोर्ड की बैठक बन्द में दरवाजे के अन्दर जमकर हंगामा, रिटायर कर्मचारी ने लगाया ई ओ पर भ्रष्टाचार का आरोप

(तौसीफ अहमद)मिर्जापुर। नगर पालिका परिषद के बोर्ड बैठक में जमकर सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष और ई ओ के सामने हंगामा किया। गेट बंद कर बोर्ड की बैठक किया जा रहा था इस दौरान हंगामा होने लगा दरवाजा खुलवाया गया तो सभासदो ने हंगामा काटते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है बोर्ड की बैठक में महिला सभासदों के पति भी पहुंचे थे पति महिलाओं को आगे के सीट पर बैठना चाह रहे थे इसी को लेकर हंगामा करने लगे लोग। हम आपको बता दें आज बजट को लेकर बैठक नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी और अधिशासी अभियंता अंगद गुप्ता के साथ सभासद शामिल थे हालांकि बाद में मामला शांत हो गया। वही एक रिटायर कर्मचारी द्वारा ई ओ अंगद गुप्ता पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप। ई ओ द्वारा पत्रकारों को बाहर निकालकर गेट को करवाया बन्द इससे जाहिर होता है की बन्द कमरे में कुछ तो राज है। आगे बताते चलें कि नगर पालिका बोर्ड की मीटिंग में आम जनता को आने व मीडिया कर्मीयो को कवरेज करने से अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने रोकते हुए बाहर कर गेट को किया बंद। आपको बता दें आज दिनांक 6 जुलाई को नगर पालिका की एक बोर्ड मीटिंग होने वाली थी जिसको कवरेज करने के लिए कई मीडिया कर्मी भी मौजूद थे लेकिन मीटिंग शुरू होने के पहले ही अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने मीडिया कर्मीयो को बाहर कर गेट को बंद कर दिया गया। आपको बता दें इसके पहले जितने भी बोर्ड मीटिंग हुए हैं उस बोर्ड मीटिंग में मीडिया कर्मीयो को बैठने की व्यवस्था तथा और आम जनता को दर्शक भी बनाया गया था।

ये भी पढ़िए