
सोनभद्र : के बीजपुर थाना क्षेत्र के झीलों ग्राम पंचायत में शुक्रवार की रात नाबालिक लडके की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह उसका शव रिहंद जलाशय के किनारे से बरामद हुआ। घटना के पीछे मामूली विवाद को कारण बताया जा रहा है। नाबालिक के पिता ने गांव के ही तीन भाइयों पर हत्या का शक जताया था जिसमे की तीनो आरोपी सगे भाई है। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर नाबालिक किशोर का शव जलाशय के पास से बरामद कर लिया है। वही घटना स्थल पर एएसपी, सीओ सहित अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
बता दें कि बिजपुर थाना क्षेत्र के झीलो निवासी पवन भारती का पुत्र विजय उम्र 16 वर्ष को शुक्रवार की शाम कुछ युवक घर से बुलाकर साथ ले गए। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। देर रात पिता ड्यूटी से घर आए तो बेटे को न पाकर उसकी खोजबीन शुरू की। उसे घर से बुलाकर ले जाने वाले युवक को पकड़कर पूछताछ की तो वह टाल मटोल करने लगा। बाद में काफी दबाव देने पर रिहंद जलाशय की ओर ढूंढने की बात कही।
परिजन सुबह जब जलाशय की ओर पहुंचे तो वहां खम्हरिया गांव के पास जलाशय के किनारे बालू में विजय का शव पाया गया। उसके गले पर गहरा निशान था। बीजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया।
एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि हत्या का मामला है। परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले तीन सगे भाइयों विरुद्ध तहरीर दी है। तीनो आरोपीयों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। मृतक किशोर का दो दिन पहले उनसे विवाद हुआ था। उसमे से एक मुलायम ने किशोर को घर से बुलाकर बाइक से ले गया था।