मुस्तफा रजा को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया

सोनभद्र । जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं परियों अपने संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी तरह समाजवादी पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने भी अपने संगठन का विस्तार करना शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की सन्तुति पर मुस्तफा राजा निवासी अहमदनगर ओबरा जिला सोनभद्र को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया है जिससे सोनभद्र के क्षेत्र वीडियो में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

ये भी पढ़िए