
(वकील खान) सोनभद्र। अंजुमन इस्लामिया कमेटी राबर्ट्सगंज के सदर बने मुस्ताक खान बने। इलेक्शन कमिश्नर सेराजुद्दीन, सरवर अली, मुस्तफा जमाल, रियाजुद्दीन, एवं मुस्ताक अली ने इसकी घोषणा की।बताते चलें कि आज सदर का चुनाव था जिसमें 4 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था कुल वोट 1962 से जिसमें 1594 वोट पड़े मुस्ताक खान को 730 वोट दूसरे नंबर पर हजरत अली थे उनको 427वोट मिले तीसरे नंबर पर हाजी फरीद अहमद थे।

उनको 375 वोट मिले चौथे नंबर पर रोशन खान थे उन को 52 वोट मिले 10 वोट रिजेक्ट हुआ। बड़े ही शान्ति तरीके से वोट सम्पन्न हुआ। इंस्पेक्टर मनोज सिंह अपने हमराहियो के साथ पुलिस मुस्तैदी के साथ खड़ी थी कि शान्ति व्यवस्था बिगड़ने न पाए। इस मौके पर सिबली खान,हिदायतुल्लाह खान, मौलाना इबादत हुसैन, वकील अहमद खान, इमरान बख्शी, मुनीर अहमद, डॉक्टर असलम, शाकिब खान अफरोज आलम,असलम खान, कामरान खान, प्यारे भाई, बबलू खान, लल्लू अंसारी, बबलू प्रधान, ईनाम खान, बाबत अली लल्लू भाई , कारी अमान खान, नियमतुल्लाह खान, मुमताज अली, माशूक खान आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।
