
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 आज दोपहर में नाली निर्माण के लिए नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने लाखों रुपए की लागत से होने वाली नाली निर्माण के लिए पूरे विधि विधान से नारियल फोड़ कर भूमि पूजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नाली का निर्माण कार्य शुरू हो गया है दीपावली के बाद निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मलिक के निर्माण इन स्थान पर नहीं होने से गंदे पानी के निकासी होने को लेकर लोगों के सामने समस्या खड़ी थी इसका समाधान नाली के निर्माण कार्य होने पर पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर में विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न वार्डों में और कई प्रमुख स्थानों पर कार्य किया जा रहे हैं और कार्य शीघ्र और भी शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर के सुंदरीकरण के लिए विशेष लाइट की व्यवस्था सड़क किनारे की गई है जो शीघ्र ही पथ प्रकाश के लिए उपयोगी साबित होगा। इस मौके पर राजेश कुमार जायसवाल पंकज कुमार अग्रहरी सलीम खान अंकुर जयसवाल धीरज कुमार जायसवाल सभासद आनंद कुमार अग्रहरी सभासद प्रतिनिधि के अलावा काफी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे।