निर्मणाधीन मकान में मजदूरी कर रहें नगवा निवासी मजदूर गिरकर घायल

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। गृहस्थ परिवार बाल बच्चों की भरण पोषण की दायित्वों के बीच शंभू प्रसाद पुत्र भैया राम 40 वर्ष निवासी ग्राम नगवा दुद्धी काम की तलाश में ग्राम खजुरी निर्माणाधीन भवन में मजदूरी का कार्य कर ही रहा था कि बारजे से पीछे अचानक पैर असंतुलित होनें से भवन से नीचे गिरकर घायल हो गया l जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भवन स्वामी एवं परिजन लेकर पहुंचे l मजदूर शंभू प्रसाद के कमर में गंभीर चोट लगने की बात परिजन द्वारा बताया गया l जिसका एक्स-रे उपरांत वास्तविक स्थिति की जानकारी सुबह होंगी l अचानक हुए घटना से परिवार के लोग मर्माहत थे l सुरक्षा को ताक पर रखकर मजदूर कार्य करते हैं।

ये भी पढ़िए