भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष बने नंदलाल गुप्ता

जिला अध्यक्ष बनने पर अधिवक्ता संघ सदस्यों ने एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर दी शुभकामनाएं और बधाई

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज सोनभद्र जनपद के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर नंदलाल गुप्ता जी को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने से जनपद और क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष और खुशी देखा जा रहा है। दशकों के बाद क्षेत्र के पिछड़ी जाति के व्यक्ति को जिला अध्यक्ष जैसे पद की जिम्मेदारी देकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है जो क्षेत्र में हर्ष का विषय बना हुआ है। आज नंदलाल जी को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद अधिवक्ता समुदाय में तथा क्षेत्र वासियों और नगर वासियो में खुशी का ठिकाना ना रहा। लोगों ने खुशी में एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर शुभकामनाएं और बधाई दी है। विधानसभा क्षेत्र ग्राम कूदरी के रहने वाले हैं । आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बड़ा उलट करते हुए श्री

नंदलाल गुप्ता को जनपद सोनभद्र का जिला अध्यक्ष बनाया गया है l नंदलाल गुप्ता दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के कुदरी गाँव के रहने वाले हैं l विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर जमीन से जोड़कर पार्टी के लिए लंबे अरसे से सेवा निष्ठा पूर्वक करते चले आ रहे थे। वे मिलनसार मृदु भाषी और साधारण स्वभाव के व्यक्ति हैं। संगठन का सेवा किया l बधाई देने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के अध्यक्ष डॉक्टर लव कुश प्रजापति दुद्धी बार संघ के रामपाल जौहरी सिविल वर संघ के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,रामेश्वर प्रसाद राय, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल संयोजक जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडे भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह कमल,महामंत्री मनीष कुमार जायसवाल, प्रेम नारायण सिंह,सूरजदेव सेठ, दीपक शाह, आदि शुभचिंतक इष्ट मित्र सहित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल, जिला बनाओ संघर्ष समिति के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा सोनभद्र, सहित विभिन्न सामाजिक संगठन राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं और बधाई ज्ञापित किया है l

ये भी पढ़िए