दुद्धी तहसील परिसर में बैंक ऑफ इंडिया व आर्यावर्त बैंक के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। । आज शनिवार को तहसील परिसर मैं बैंक ऑफ इंडिया व आर्यावर्त बैंक के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय लोक अदालत में कर्ज जमा करने में असमर्थ व्यक्तियों की ब्याज में राहत देकर सुलह समझौते के माध्यम से खाताधारकों का ऋण का समझौता किया जाता है। इस दौरान आर्यावर्त बैंक के कुल 26 ऋण लिए हुए खाताधारकों का समझौता किया गया
और समझौता राशि की वसूली की गई।वही बैंक ऑफ इंडिया के कुल 7 खाताधारकों का ऋण से संबंधित समझौता किया गया और समझौता राशि की वसूली की गई।
जिससे बैंक व खाताधारकों दोनों को लाभ मिला। राष्ट्रीय लोक अदालत आज शनिवार को सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया जो दोपहर दो बजे तक चला। इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक विनोद कुमार, कैशियर अमरजीत कुमार, प्रमोद कुमार, आलोक कुमार, व आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक हरिमोहन आनंद व असिस्टेंट मैनेजर राहुल सिंह, बैंक मित्र विशाल चौरसिया, पवन कुमार, सहित अन्य मौके पर मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए