प्राकृतिक पूजा से ज्ञान बढ़ता है, गोवर्धन पूजा घमंड को दूर करने का संदेश देता है, विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव

(प्रमोद कुमार)दुद्धी, सोनभद्र। बुधवार को यादव महासभा के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी में 13 वां गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। गाजीपुर के बाबा सुरेंद्र पंथी ने देखते ही देखते सूखे उपले में मंत्र शक्ति से अग्नि प्रज्वलित कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।इसके बाद उसी अग्नि में दूध गर्म किया गया तथा खीर पकाई गई। बाबा ने आग पर खौलते गर्म दूध से स्नान कर भविष्य के बारे में बताया कि 2024 लोगों के जीवन के लिए अनुकूल होगा। बारिश की भी अच्छी सम्भावना जताई।श्रद्धालुओं का मानना है कि पुजारी के अंदर चमत्कारिक शक्तियां हैं। मान्यता के अनुसार पुजारी और यजमान द्वारा खौलते दूध से स्नान करने पर ही लोगों का कल्याण होता है। पुजारी बाबा द्वारा आग प्रज्वलित कर दूध को खौलाया जाता है। मंत्रोचार के साथ इस दूध को तब तक खौलाया जाता है, जब तक कि मंत्र पूरा नहीं हो जाता है। उसके बाद इस खौलते दूध से न सिर्फ पुजारी, बल्कि पूजा पर बैठे यजमान को भी स्नान कराया जाता है।


पुजारी का दावा है कि इस दूध से नहाने पर सिर्फ वहीं जलते हैं जो छली–कपटी होते हैं। पुजारी अपने दावे को साबित करने के लिए खौलते दूध अपने शरीर पर डालता है और वहीं यजमान के शरीर पर भी गर्म दूध डाल देता है। इतना ही नहीं पुजारी अपने दावे को पुख्ता करने के लिए शक्ति का ऐसा प्रदर्शन करता है, जिसे देख कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे।
सुरेंद्र पंथी चमत्कारी बाबा ने कहा कि यह प्रकृति की पूजा इंद्र भगवान का घमंड तोड़ने के लिए श्रीकृष्ण भगवान ने किया था। वहीं गर्म दूध से स्नान और आंखों में डालने पर बताया कि देखने में दूध गर्म दिखता है, लेकिन शरीर पर डालते ही ठंडा हो जाता है। पूजा में बहुत शक्ति है। पूजा का कार्यक्रम पंडित शिवपूजन मिश्र ने सम्पन्न कराई जबकि यजमान की भूमिका में चन्द्रमणि यादव सपत्नीक निभाई।

गोवर्धन पूजा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंदौली जिला सकलडीहा क्षेत्र के विधायक प्रभु नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में दुद्धी डिग्री कॉलेज के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ रामजीत यादव,सोनभद्र जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव,पूर्व विधायक विजय सिंह गौड़,चंदौली के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर,चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट सहित अन्य अतिथि शामिल रहे।

मुख्य अतिथि सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस पूजा से हमे प्रकृति पूजा का ज्ञान होता है तथा गोवर्धन पूजा घमंड को दूर करने का सन्देश देता है।भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के घमंड को तोड़ने के लिए गोवर्धन पर्वत की पूजा की थी।वही यह प्राकृतिक पूजा है इससे प्राकृतिक अबो हवा शुद्ध होती हैं। उत्तर प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अहंकारी सरकार का भी अंत होगा।अंत में उन्होंने समाज को एकजुट होने का संदेश दिया।

विशिष्ट अतिथि दुद्धी डिग्री कॉलेज के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ रामजीत यादव ने कहा कि गोवर्धन पूजा प्रकृति की पूजा हैं, इससे प्रकृति अबो हवा शुद्ध होती है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित समाज अपने देश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा से हुई ।लड़कियों व महिलाओं ने पूजा स्थल से कलश उठाया और प्राचीन शिवाजी तालाब से जल उठाकर पुनः पूजा स्थल पहुँचे और पूजा की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश यादव ने किया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव,पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष हरिशंकर यादव,जिला सचिव बुद्धिनारायण यादव,यदुनाथ यादव,नकछेदी यादव,सरजू यादव,सत्यनारायण यादव,अवधेश यादव,डी एस यादव, रमेश सिंह यादव, डॉ लवकुश प्रजापति,रामपाल जौहरी,प्रभु सिंह कुशवाहा, सुषमा सिंह गौड़, मान सिंह गौड़, अमित यादव, राजेश यादव, त्रिभुवन यादव, जगतनाराण यादव, रामबिचार यादव, दिनेश यादव, अभिनाथ यादव, लालता बियार के आलावा सुरक्षा की दृष्टि से दुद्धी कोतवाली प्रभारी नागेश सिंह,म्योरपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज, दुद्धी कस्बा प्रभारी आशीष पटेल वरिष्ठ उप निरीक्षक काशीनाथ कुशवाहा, तेज बहादुर राय सहित अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रही।कार्यक्रम की संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव ने किया।

 
इनसेट –
पहलवानों ने दिखाई हैरतअंगेज करतब

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय टीसीडी मैदान पर हो रहे गोवर्धन पूजा में बुधवार को पुजारी बाबा के साथ आये हुए गाजीपुर के पहलवानों ने ऐसा करतब दिखाया कि लोग देखते ही रह गए।पहलवानों ने टेंट से भी ऊपर रस्सी को उछल कूद करते छू लिया जबकि एक पहलवान ने दो – तीन पहलवानों के एक साथ बाहों में पकड़कर मैदान कर चक्कर लगा दिया जिसकी लोगों ने जमकर सराहना करते हुए पुरस्कृत किया।गाजीपुर से आये हुए पहलवानों ने तरह तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाया।गोवर्धन पूजा में पहलवानों की हैरतअंगेज करतब के बारे में दिनभर चाय पान की दुकानों में चर्चा होती रही।

ये भी पढ़िए